Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी की आपसी फूट और ज्यादा बढ़ती जा रही है. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर ले लिया है. मनीष तिवारी का कहना है कि पंजाब को एक गंभीर व्यक्ति की जरूरत है.


मनीष तिवारी ने हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत चन्नी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ''पंजाब को एक गंभीर व्यक्ति की जरूरत है जो कि पंजाब की चुनौतियों को हल कर सके. उसके पास मुश्किल फैसले लेने की क्षमता होनी चाहिए. पंजाब को गंभीर नेता चाहिए. राज्य को सोशल इंजीनियरिंग, इंटरटेनमेंट और सिर्फ मुफ्त की घोषणनाएं करने वाले नेताओं की जरूरत नहीं है. 


यह पहला मौका नहीं है जब मनीष तिवारी ने नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है. अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद लगातार मनीष तिवारी नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी पर सवाल उठाते रहे हैं.


सिद्धू और चन्नी बना रहे हैं दबाव


पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बिना किसी को चेहरा बनाए मैदान में उतरने का फैसला किया है. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी लगातार पार्टी पर सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने तो यहां तक कह दिया है कि पार्टी हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग सीएम तय करेंगे.


चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम पद का चेहरा बनने के लिए नया दांव खेला है. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी सीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करती है तो उसे हार का सामना करना पड़ सकता है.


Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस को दिखाया हार का डर, कहा- घोषित करो सीएम उम्मीदवार