Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त बाकी है. कांग्रेस (Congress) पार्टी की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ा दांव खेला गया है. कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने एलान किया है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो राज्य के युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरी मुहैया करवाएंगे.
चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से सोमवार सुबह एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. चरणजीत चन्नी ने एलान किया, ''अगर मैं सत्ता में वापस आता हूं तो युवाओं को एक लाख सरकारी नौकरियां दूंगा. मुझे सिर्फ तीन महीने मिले. अगर मुझे पांच साल मिलते तो मैं एक लाख नौकरी देता.''
चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है. चरणजीत चन्नी ने आप पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. सीएम ने कहा, ''आम आदमी पार्टी हर दिन झूठ बोलती है. मैं हैरान हूं कि वो कैसे हर दिन झूठ बोलते हैं. वो किस बदलाव को लाने की बात कर रहे हैं. वो हैं कौन.''
आप पर लगाए गंभीर आरोप
चरणजीत सिंह चन्नी ने आगे कहा, ''आम आदमी पार्टी में आया हर तीसरा आदमी अपराधी है. मैं इस मामले पर बहस करने के लिए तैयार हूं. सबसे ज्यादा अपराधी शिरोमणि अकाली दल में हैं और उसके बाद आम आदमी पार्टी का नंबर आता है. आम आदमी पार्टी के 50 फीसदी उम्मीदवार तो दूसरे दलों से आए हैं. ऐसे आप बदलाव की बात करेगी.''
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. चरणजीत सिंह चन्नी को पिछले साल सितंबर में अमरिंदर सिंह के हटने के बाद सीएम की कुर्सी मिली थी. चरणजीत सिंह चन्नी को हालांकि अपनी पार्टी के भीतर ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
Punjab Election 2022: संयुक्त समाज मोर्चा में आई दरार, मनसा से उम्मीदवार को इस वजह से हटाया गया