Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान होने के बावजूद सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक सीएम पद के उम्मीदवार का नाम साफ नहीं किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने हालांकि साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में किसी एक व्यक्ति को चेहरा बनाकर किस्मत नहीं आजमाई जाएगी. कांग्रेस पार्टी सिद्धू, चन्नी और सुनील जाखड़ तीनों का चेहरा आगे करेगी.


कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब के सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में बात की है.  उन्होंने कहा कि ''पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के चेहरे पर लड़ा जाएगा. चन्नी और सिद्धू ये दोनों मिलकर एक और एक ग्यारह हैं. साथ में सुनील जाखड़ कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष, तीनों मिलकर 111 हैं.''


बता दें कि चुनाव आयोग पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा शनिवार को कर चुका है. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस ने साल 2017 में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस पार्टी लगभग 68 मौजूदा विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. 


पार्टी में कायम है आंतरिक कलह


हालांकि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी पर खुद को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के दबाव बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा कदम उठाकर दलित वोटर्स की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है.


कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पर सवाल उठाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. सुनील जाखड़ ने हाल ही में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार के रवैए की आलोचना की थी.


Punjab Election: अमरिंदर सिंह ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, पंजाब लोक कांग्रेस में हुई बड़े पैमाने पर नियुक्तियां