Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने की नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हो गई है. हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को इन नामों पर मुहर लग गई है और कांग्रेस अध्यक्ष ने भी मंजूरी दे दी है.
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले चुनावों के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मंजूरी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इन नामों पर मुहर लगा दी है. हिमाचल प्रदेश इकाई के लिए नए पदाधिकारियों की बुधवार को नियुक्ति की गई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अतिरिक्त पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति सदस्य, वरिष्ठ प्रवक्ताओं और प्रवक्ताओं की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.
हिमाचल प्रदेश की इस नई कार्यकारिणी में तीन नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं जिसमें ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और आदर्श सूद को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं छह नए उपाध्यक्ष के लिए किशोरी लाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, कर्णेश जंग, चिरंजी लाल और महिंदर चौहान के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने 13 नए महासचिव और 41 नए सचिव भी बनाए हैं. नए महासचिवों में बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा, यशवंत चजता, बावा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनिक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनीता वर्मा (ठियोग), रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया हैं.
मनमोहन कटोच बने हिमाचल में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता
वहीं सुरेंद्र कुमार शर्मा (मंडी), अनिल शर्मा, पवन ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रमन जसवाल, रोहित शर्मा और आकाश सैनी के अलावा भारत भूषण, राज सिंह ठाकुर, संजय सिंह ठाकुर, गीतांजलि भगड़ा और संदीप कुमार को भी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सचिव बनाया गया है. रमेश चौहान और मनमोहन कटोच को हिमाचल कांग्रेस का वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है जबकि दविंदर बुशहरी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. हरि सिंह पचनाइक को कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है. नए सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की नई अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में काम करेंगे.