(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: चंडीगढ़ में कांग्रेस का महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
Congress Protest: चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने इन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
Congress Protest Chandigarh: कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन इस्तेमाल कर उन्हें तितर-बितर किया. चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने अन्य नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा, "दुख की बात है पीएम नरेंद्र मोदी एक बिजनेसमैन की तरह काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने ठीक ही इसका नाम 'सूट बूट' सरकार रखा है. कांग्रेस जनता की आवाज उठाती रहेगी, कितना भी बीजेपी हमें चुप कराने की कोशिश करे. आज हम महंगाई के खिलाफ अपना सबसे मजबूत विरोध दर्ज करते हैं!"
बता दें कि आज देशभर में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली में कांग्रेस ने पीएम आवास और राष्ट्रपति भवन के घेराव का एलान किया था और इसके बाद इन इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस ने मार्च निकला लेकिन कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, "इनको (केंद्र सरकार को) लगता है कि विपक्ष में जो भी है उनको दबा सकते हैं. उनको लगता है कि अपनी फौज दिखाने के बाद हम समझौता करे लेंगे... इनके मंत्री कहते हैं कि महंगाई नहीं है. हम प्रधानमंत्री आवास तक जाकर महंगाई दिखाना चाहते हैं. उनके लिए मंहगाई नहीं है क्योंकि मोदी जी ने पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी है. उन पर कोई कार्रवाई नहीं है. 2-4 लोग रईस हो गए हैं लेकिन आम जनता तड़प, तरस रही है. उनको महंगाई इसलिए नहीं दिखती क्योंकि उनके पास पैसा ही पैसा है. सब चीज़ें महंगी हो चुकी हैं."