Punjab News: 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पंजाब में फिर से पार्टी को मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है. पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा (Amarinder Singh Raja) को पुराने नेताओं को पार्टी के साथ जुड़े रखने का जिम्मा दिया है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से अलग हो गए थे.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने इन नेताओं को मनाने की कोशिश शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एच एक हंसपाल, मोहिंदर सिंह, रमन बहल, मलकीत सिंह, जगमोहन कांग, अमरिक ढिल्लो, जोगिंदर सिंह मान, कंवल ढिल्लो, हरमिंदर जस्सी, केके बावा ने पार्टी पर अनदेखा करने के आरोप लगाए थे. 


अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, ''जिन नेता जायज बातों को लेकर नाराज हुए और अलग हो गए थे उनके साथ बात करने में कोई बुराई नहीं है. हालांकि जिन नेताओं ने पावर का मजा लिया और बाद में अलग हुए उनके साथ बात नहीं की जाएगी.''


एकजुट होने की कोशिश कर रही है कांग्रेस


हाल ही में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस से निकाले गए नेताओं अमरिक सिंह ढिल्ली और सुरजीत धीमान से मुलाकात की थी. इसके अलावा कंवल सिंह ढिल्लो को भी कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाला गया था. 


विधानसभा में नेता विपक्ष का जिम्मा संभाल रहे प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि विपक्ष को मजबूत करने के लिए सभी नेताओं के साथ मीटिंग की जा रही है. इसके साथ ही सिद्धू और अमरिंदर सिंह राजा के बीच मीटिंग करवाने की भी कांग्रेस पार्टी के नेता कोशिश कर रहे हैं. 


AAP में शुरू हुई बगावत, पंजाब सरकार में मंत्री बलजीत कौर के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने ही खोला मोर्चा