(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sidhu Moosewala की हत्या को लेकर घिरी भगवंत मान की सरकार, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक साजिश
Sidhu Moosewala Shot Dead: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा कम किए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस ने इसी सवाल पर भगवंत मान की सरकार को घेरा है.
Sidhu Moosewala Shot Dead: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस ने मूसेवाला की सुरक्षा कम करने को लेकर भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amarinder Singh Raja) ने इस घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया है.
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि यह एक राजनीतिक हत्या है जिसे एक सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. भगवंत मान ने कहा, ''मैं अपने सहकर्मी और पार्टी के उभरते सितारे को खोने से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.''
वडिंग ने ट्वीट किया, 'भगवंत मान सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने के दो दिन बाद ही मूसेवाला को मानसा में गोलियों से भून दिया गया. पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है. इसे बर्खास्त किया जाना चाहिये.''
सुरक्षा को लेकर उठ सवाल
वडिंग ने कहा कि मूसेवाला के पिता ने रविवार सुबह उनसे बात की थी और कहा था कि उनके बेटे के पास सिर्फ दो सुरक्षाकर्मी रह गए हैं. उन्होंने दावा किया कि मूसेवाला अपने दो सुरक्षाकर्मियों को अपने साथ नहीं ले जा पाए क्योंकि वे थके हुए थे और आराम करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान गायक को आठ सुरक्षाकर्मी दिए गए थे.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे. मूसेवाला को कांग्रेस ने पंजाब की मनसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि मूसेवाला को विजय सिंगला के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.