Wrestlers Protest: ‘बीजेपी की ट्रोल आर्मी के आरोप स्वीकार, लेकिन बेटियों का साथ देता रहूंगा’, दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार को घेरा
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि हमारी बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए मैं उनके साथ हूं. न्याय मिलने तक उनके साथ खड़ा रहूंगा.
Haryana News: हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पहलवानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझपर ये आरोप है कि मैं इन पहलवान बेटियों का साथ दे रहा हूं तो बीजेपी की ट्रोल आर्मी के इस आरोप को स्वीकार करता हूं कि हमारी बेटियों को न्याय दिलवाने के लिए मैं उनके साथ हूं. इतना ही नहीं, न्याय मिलने तक साथ खड़ा भी रहूंगा. जिसे आप आरोप बताते हो, उसको मैं अपना फर्ज समझता हूं.
हुड्डा ने कहा कि अगर वो मेरा नाम लेकर बेटियों को न्याय दिलाने के इस गंभीर मसले को वो कोई राजनीतिक या प्रादेशिक या फिर जातिय और धार्मिक दिशा में मोड़ने का काम करेंगे तो ऐसे कुप्रयासों को भी हम सफल नहीं होने देंगे.
‘बहन-बेटियों को कौन भेजेगा अखाड़े में’
आपको बता दें कि इससे पहले भी दीपेंद्र हुड्डा की पहलवानों के समर्थन में प्रतिक्रिया आई थी उन्होंने कहा था कि अगर इन पहलवान खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा तो कौन अपनी बहन-बेटियों को अखाड़े में प्रक्टिस के लिए भेजेगा. उन्होंने कहा कि कुश्ती एक खेल ही नहीं बल्कि इसने हजारों बेटियों को घर की चारदीवारी से निकलकर दुनिया में छाने के सपने दिखाए है. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार से अब तक भारत ने 17 मेडल हासिल किए है उसमें से 10 मेडल तो हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए लेकर आए है. कांग्रेस सरकार ने खेलो के लिए जो प्रोत्साहन का वातावरण बनाया था उसे खत्म किया जा रहा है. आने वाले समय में इसका बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है.
‘बेटियों को अपने नेताओं ने नहीं बचा पा रही बीजेपी’
हुड्डा ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा लगाने वाली बीजेपी बेटियों से अपने नेताओं को नहीं बचा पा रही है. बल्कि अपने नेताओं को बचाने में लगी हुई है. पहलवान न्याय के लिए सड़कों पर है लेकिन बीजेपी सरकार अपने नेता पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं.
यह भी पढ़ें: Punjab: नवजोत सिंह सिद्धू सुरक्षा में कटौती मामले पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, पंजाब सरकार सौंप चुकी है रिपोर्ट