Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम शामिल है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को भी जगह दी गई है.


कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. 30 प्रचारकों में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हैं. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ को भी रखा है. हालांकि डिप्टी सीएम ओपी सोनी और सुखजिंदर रंधावा का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है.



लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को कांग्रेस ने हालांकि स्टार प्रचारकों में रखा है. अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद से ही रवनीत सिंह बिट्टू कई मौकों पर पार्टी के फैसलों की आलोचना कर चुके हैं. रवनीत सिंह बिट्टू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में भी शामिल थे.


आंतरिक कलह से जूझ रही है कांग्रेस


पंजाब में सत्ता में वापसी करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस पार्टी को नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है. पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को पंजाब चुनाव के लिए चेहरा बनाया है. लेकिन ये तीनों नेता सभाओं में एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं.


कांग्रेस पार्टी ने हालांकि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सीएम का चेहरा पेश करने की तैयारी कर ली है. राहुल गांधी 6 फरवरी को लुधियाना में अपनी सभा के दौरान पार्टी के सीएम के चेहरे से पर्दा हटाएंगे.


Punjab News: ईडी की कार्रवाई पर चरणजीत सिंह चन्नी ने तोड़ी चुप्पी, प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा