Punjab Election: कांग्रेस ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग, दूसरा मौका देने की अपील की
Punjab News: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए थीम सॉन्ग में लोगों से दूसरा मौका देने की अपील की है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव से करीब तीन सप्ताह पहले कांग्रेस ने को पार्टी का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. इस गाने के जरिए कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के लोगों से दूसरा मौका देने की अपील की है. कांग्रेस के थीम सॉन्ग में राज्य सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, गांवों में नए स्कूल बनाने और बिजली की दर में कटौती को बयां किया गया है.
पंजाबी भाषा में लिखे गए 2.20 मिनट के इस गीत में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य नेता नजर आ रहे हैं. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गीत को साझा किया.
कांग्रेस के थीम सॉन्ग में सबसे ज्यादा स्पेस सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दिया गया है. हालांकि गाने में कई जगहों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी नज़र आ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के एक और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा को भी इसमें जगह मिली है.
चन्नी होंगे कांग्रेस का चेहरा
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहले ही पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चेहरा घोषित करने का एलान कर चुके हैं. कयास लगाए जा रहे हैं 6 फरवरी को राहुल गांधी चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस पार्टी के चेहरे के रूप में पेश करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से सीएम का चेहरा बनने की रेस में पिछड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी को हालांकि नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है. सुनील जाखड़ के हाल ही में किए गए खुलासे की वजह से विपक्षी दलों को कांग्रेस पर हमला बोलने का एक और मौका मिल गया है. राज्य में 20 फरवरी को 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं.