(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: मतदान से पहले कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, दो विधायकों को पार्टी से बाहर निकाला गया
Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने दो विधायकों को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. इन दोनों विधायकों को कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक दो कांग्रेस पार्टी ने दो विधायकों को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. कांग्रेस पार्टी ने अटारी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक तरसेम सिंह को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. इससे पहले एक और विधायक कवंल सिंह ढिल्लो (Kewal Singh Dhillon) को भी कांग्रेस पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया. कांग्रेस ने इन दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं.
पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने दोनों विधायकों को पार्टी से निकालने के बारे में बयान जारी किया है. हरीश चौधरी ने कहा, ''तरसेम सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं इसलिए उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाला जा रहा है.''
गुरुवार शाम को कांग्रेस ने कंवल सिंह ढिल्लो को भी पार्टी से बाहर निकालने के लिए बयान जारी किया था. हरीश चौधरी ने कहा, ''कंवल सिंह ढिल्लो लगातार पार्टी विरोधी गतविधियों में शामिल हो रहे हैं. कंवल सिंह ढिल्लो को कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाला जा रहा है.''
दोनों विधायकों को नहीं मिला था टिकट
2017 में तरसेम सिंह ने अटारी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने हालांकि तरसेम सिंह को अटारी विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया. कांग्रेस ने अटारी से तरसेम सियालका को अपना उम्मीदवार बनाया है. तरसेम सिंह टिकट कटने की वजह से पार्टी से नाराज चल रहे थे.
कवंल सिंह ढिल्लो ने 2017 में बरनाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी ने बरनाला से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को उम्मीदवार बनाया है. कवंल सिंह ढिल्लो कई मौकों पर टिकट कटने के बाद पार्टी के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.