Punjab Election 2022: कांग्रेस की आपसी फूट- अपनी पार्टी के विधायक को हराने में जुटे चन्नी सरकार के मंत्री
Punjab News: चन्नी सरकार के मंत्री सुल्तानपुर लोढी से अपनी पार्टी के विधायक की जमानत जब्त होने का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी काफी मुश्किल में दिखाई दे रही है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के बीच नेताओं की आपसी फूट और बढ़ गई है. चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने सुल्तानपुर लोढी सीट से पार्टी उम्मीदवार नवतेज चीमा को निशाने पर लिया है. गुरजीत सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस विधायक नवतेज चीमा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे.
सुल्तानपुर लोढी सीट से राणा गुरजीत सिंह के बेटे इंदर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. राणा गुरजीत सिंह ने कहा, ''मैं नवतेज सिंह को चुनौती देता हूं कि वह सुल्तानपुर लोढी सीट से अपनी विधायकी बचाकर दिखाएं. नवतेज सिंह अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो पाएगा.''
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में राणा गुरजीत सिंह ने कहा, ''नवतेज सिंह की जमानत नहीं बचने वाली है. मैं इस बात का दावा कर रहा हूं. जीतना तो दूर अगर नवतेज सिंह अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.''
इंदर सिंह को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट
राणा गुरजीत सिंह इस सीट से अपने बेटे के इंदर सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं. सुल्तानपुर लोढी के विधायक नवतेज सिंह राणा गुरजीत सिंह पर कार्रवाई करने के लिए सोनिया गांधी को लेटर भी लिख चुके हैं. कांग्रेस ने हालांकि अभी तक राणा गुरजीत सिंह पर कोई एक्शन नहीं लिया है.
राणा गुरजीत सिंह को कांग्रेस पार्टी ने कपूरथला से उम्मीदवार बनाया है. राणा गुरजीत सिंह बेटे इंदर के लिए कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने इंदर सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतार दिया.