Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस राज्य में दोबारा खुद को खड़ा करने की कोशिश में लगी हुई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी को पंजाब में जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है. संगरूर में होने वाले उपचुनाव से पहले दो और सीनियर नेता कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं. इससे पहले पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं के बीजेपी के संपर्क में होने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन नेताओं को कांग्रेस में अच्छा भविष्य नज़र नहीं आ रहा है. इसके अलावा कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे नेता भी अपने लिए नए विकल्प तलाश रहे हैं.


हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले सुनील जाखड़ इन नेताओं को बीजेपी के पाले में लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. बीजेपी के एक नेता ने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में इस बारे में पूरी स्थिति साफ हो सकती है. नाम नहीं बताने की शर्त पर इस नेता ने कहा कि कुछ सांसद, पूर्व विधायक पाला बदल सकते हैं.


अमरिंदर सिंह राजा ने खारिज किए दावे


पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने हालांकि इस तरह की बातों को नकारा है. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, ''इस तरह की बात सिर्फ अफवाह हैं. इनमें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है.''


बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. बीजेपी की कोशिश कांग्रेस के नाराज नेताओं को अपने पाले में लाकर चुनाव से पहले अच्छा ग्राउंड बनाने की है. 


Punjab से सीधे चल सकती हैं कनाडा और अमेरिका की फ्लाइट, सीएम भगवंत मान ने दिए ये आदेश