Congress जल्द चुन सकती है पंजाब में नया अध्यक्ष, रेस में सबसे आगे है इस दिग्गज नेता का नाम
Punjab News: पंजाब में अध्यक्ष का चुनाव करने के अलावा कांग्रेस के सामने नेता विपक्ष को चुनने की भी चुनौती है. कांग्रेस पार्टी की ओर से दोनों पदों पर जल्द फैसला लिया जाएगा.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इस्तीफा दे चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के भीतर नया प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम पर भी जल्द ही मुहर लगा सकती है.
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चुनने से पहले विधानसभा में नेता विपक्ष का चुनाव करेगी. राज्यसभा सांसद और कादियां सीट से विधायक चुने गए प्रताप सिंह बाजवा का नाम नेता विपक्ष बनने की रेस में सबसे आगे है. प्रताप बाजवा को गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. बाजवा की राज्यसभा सदस्यता 9 अप्रैल को समाप्त हो रही है और अब वह राज्य में रहकर ही राजनीति करेंगे.
कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष चुनने के संकेत दिए हैं. हरीश चौदरी ने कहा कि वह जल्द ही सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सोनिया गांधी की ओर से पंजाब के सांसदों की मीटिंग भी बुलाई गई थी.
नेताओं की राय ली जा रही है
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनने के लिए नेताओं की राय लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में सुखजिंदर रंधावा के अलावा अमरिंदर सिंह राजा, रवनीत बिट्टू और भारत भूषण आशु का नाम शामिल है. हरीश चौधरी ने इस सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की एक मीटिंग भी बुलाई थी.
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को इस्तीफा देने के लिए कहा था.
Harbhajan Singh को राज्यसभा भेज सकती है आम आदमी पार्टी, भगवंत मान की हैं पसंद