Haryana News: हरियाणा में जहां एक तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार परिवार पहचान पत्र (PPP) को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि बताती है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार परिवार पहचान पत्र को लेकर खट्टर सरकार पर हावी रहती है. अब कांग्रेस के ‘SRK’ यानि शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने भी परिवार पहचान पत्र को लेकर बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है.
BJP-JJP की पहचान बनी "नाकामयाबी"
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा सरकार जिस योजना का दंभ भर रही थी, वही योजना आम नागरिकों के जी का जंजाल बन चुकी है. 69.71 लाख "परिवार पहचान पत्र" बन चुके हैं लेकिन उनमे 90 प्रतिशत में गलतियां पाई गईं हैं. तीन साल बाद भी 6.67 लाख से भी अधिक लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. इस गलती को दुरुस्त कराने के लिए सरकारी खजाने से 105 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन नतीजा वही निकला जो बीजेपी-जेजेपी सरकार की पहचान बन चुकी है, "नाकामयाबी.
सुरजेवाला ने खट्टर सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने PPP को लेकर BJP-JJP सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि BJP-JJP सरकार ही है परेशानी का सबब! पी.पी.पी है “परिवार परेशान पत्र” जो हमने कहा, वह बार बार साबित हो रहा है. क्या CM खट्टर जबाब देंगे?
किरण चौधरी ने भी खट्टर सरकार पर साधा निशाना
वहीं हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार को निशाने पर लिया है. किरण चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि जिस परिवार पहचान पत्र को लागू करने पर गठबंधन सरकार ने 105 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. उसमें 90 प्रतिशत आईडी गलत बनी हुई हैं. इतना हौसला कहां से लाते हैं? जिस PPP को लागू कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, उनमें 63 लाख से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं. सुधारीकरण की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि तीन साल बाद भी लाखों लोग कार्यालयों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं. जनता पर थोपे गए PPP में खामियां दूर करने की प्रक्रिया सरल करे गठबंधन सरकार.
यह भी पढ़ें: Sukhpal Singh Khaira की रिमांड खत्म, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा, ड्रग्स केस में हुई थी गिरफ्तारी