क्या पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 117 में से 77 सीटें हासिल हुईं थीं. इस बंपर जीत का क्रेडिट पार्टी ने ने IPAC के संस्थापक प्रशांत किशोर को दिया था.
![क्या पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू Congress State President Navjot Singh Sidhu reacted on Prashant Kishor campaigning for Congress in Punjab क्या पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2018/08/6dI4hQZ5Xl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव का समय अब नजदीक आता जा रहा है. ऐसे में सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस तमाम विवादों के बीच अपनी सरकार की वापसी की जुगत में लग गई है. हाल ही में प्रदेश के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी ने इशारों-इशारों में अपनी मजबूत चुनावी रणनीति के लिए मशहूर प्रशांत किशोर से मदद लेने की बात कही थी. वहीं अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
प्रशांत किशोर पर बोले सिद्धू
दरअसल सिद्धू ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना इस्तीफा वापस लेने के ऐलान कर दिया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे प्रशांत किशोर को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उन्हें हायर करना चाहते हैं तो इसका अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगा.
सीएम ने किया था जिक्र
बता दें कि हाल ही में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने विधायकों के साथ हुई बैठक में इस बात का जिक्र किया था कि पंजाब में कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रशांत किशोर की मदद लेने की सलाह दी थी. जिस पर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी प्रतिक्रिय दी है.
पिछले चुनाव में दिलाई थी जीत
गौरतलब है कि पंजाब में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 117 में से 77 सीटें हासिल हुईं थीं. इस बंपर जीत का क्रेडिट पार्टी ने ने IPAC के संस्थापक प्रशांत किशोर को दिया था. प्रशांत ने इसी साल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी भारी जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)