Punjab News: पंजाब में कांग्रेस पार्टी अब बदले हुए तेवर के साथ नज़र आ रही है. कांग्रेस ने अब बागी रवैया अपनाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. 


धीमान मालवा क्षेत्र के प्रमुख नेता हैं. पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी की इस कार्रवाई का पत्र जारी कर जानकारी दी. आदेश में कहा गया है, "पूर्व विधायक सुरजीत सिंह धीमान को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है."


दरअसल पूर्व विधायक धीमान ने सिद्धू के समर्थन में हाईकमान के फैसले पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष पद पर अमरिंदर सिंह बराड़ की घोषणा के बाद बयान दिया था कि राजा वड़िंग वही इंसान है, जिनका नाम ड्रग मामले व पैसों के लेनदेन में आने के बाद बादल परिवार के सामने झुक गए थे. वह मौकापरस्त और भ्रष्टाचारी हैं.


2017 में बने थे विधायक


धीमान के इस बयान के कुछ घंटे बाद ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. माना जा रहा है कि यह कार्रवाई सीधे राजा वड़िंग ने की है. हैरानी की बात यह है कि निष्कासन से पहले धीमान को पार्टी की ओर से कोई नोटिस तक नहीं दिया गया.


सुरजीत सिंह धीमान ने 2002 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी और उसके बाद दो बार विधानसभा के चुनाव जीते. 2007 में संगरूर जिले के दिर्बा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. परिसीमन प्रक्रिया में जब दिर्बा को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया, तो धीमान को 2012 में संगरूर जिले के अमरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी मैदान में उतारा गया, लेकिन वह उस समय अकाली दल के उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे. फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में फिर से अमरगढ़ से चुनाव लड़कर धीमान ने जीत हासिल की थी.


Arvind Kejriwal और पंजाब के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग पर खड़ा हुआ विवाद, कांग्रेस ने पूछा- क्या नाम के मुखिया हैं भगवंत मान