Haryana News: केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इनकी नीतियों से हर वर्ग परेशान और तंग है तथा युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में कई घोटाले हुए, लेकिन किसी की भी जांच नहीं करायी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि देश और प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंच गयी है इनकी जनविरोधी नीतियों से आमजन परेशान और तंग हैं.


इससे पहले बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा गुरुवार को कैरू पहुंची थी. इस दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में घोटाले दर घोटाले सामने आते रहे. लेकिन एक बार भी जांच अपने नतीजे तक नहीं पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक, प्रमाणपत्र घोटाला, शराब घोटाला, रजिस्ट्री घोटाला, चावल घोटाला, राशन घोटाला समेत दर्जनों घोटाले प्रकाश में आए, लेकिन किसी में भी आरोपी को सजा नहीं हुई. केंद्रीय मंत्री रह चुकी सैलजा ने कहा कि इसके बावजूद बीजेपी दावा कर रही है कि वह भ्रष्टाचार विरोधी है और उसके इसी दोहरे चरित्र को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस जनसंदेश यात्रा निकाल रही है.


‘झूठ पर टिकी हुई है बीजेपी सरकार की बुनियाद’
पार्टी महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने संबोधन में कहा, बीजेपी के शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर है, जिसके कारण जनता परेशान हो रही है. यह किसान विरोधी एवं पूंजीपतियों की सरकार है, और यह बात अब जनता भी समझ चुकी है. पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों देने का वादा किया था, आज हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन योग्य होने के बावजूद उसे रोजगार के बादले केवल धक्के ही मिल रहे हैं.


‘असल के मुद्दों से ध्यान भटकाने का करती है प्रयास’
इस मौके पर पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से आज हर वर्ग तंग व परेशान है. उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वयं भी जानती है कि वो आमजन के हित में ना कोई योजना बना पाई तथा ना ही कोई कार्य कर पाई, इसीलिए वो बार-बार लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बरगलाकर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है, जिसमें वह पूरी तरह से माहिर भी है.


यह भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: अब खैर नहीं! साइबर जालसाजों पर गुरुग्राम पुलिस कसेगी नकेल, कॉल सेंटर से होगी नजरदारी