Haryana News: नूंह जिले में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार अब कांग्रेस के निशाने पर आ गई है. टीम ‘SRK’ यानि शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी, की भी इस हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी हिंसा को लेकर खट्टर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नूंह, मेवात, मानेसर व गुड़गांव से आ रही हिंसा, आगज़नी, तोड़फोड़ और दंगे की खबरें अत्यंत चिंताजनक भी हैं और दिल दहलाने वाली भी. ये सीधे सीधे क़ानून व्यवस्था का फेल्यर है, सरकार की नाकामी का नतीजा है.


‘प्रदेश को जातीय दंगों की आग में धकेला’
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- भाजपा-जजपा सरकार ने प्रदेश को पहले जातीय दंगों की आग में धकेला और अब धार्मिक दंगों की ज्वाला में हरियाणा का अमन चैन झुलसाया जा रहा है. आज़ादी के 75 साल में पहली बार हरियाणा की धार्मिक दंगों की भेंट चढ़ाने की साज़िश हो रही है. ये शान्तिप्रिय हरियाणा के इतिहास में काला दिन है. हमारी मांग है कि दंगाई चाहे किसी भी धर्म या जाति से हों उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ख़ुद मुख्यमंत्री खट्टर को आगे बढ़ क़ानून व्यवस्था स्थापित करने व शांति बनाने का कार्य करना चाहिए. CM खट्टर को जानना चाहिए कि ये वक़्त हाथ धर कर बैठने का नहीं. वक्त की मांग है कि CM आगे आयें, सभी पक्षों से वार्तालाप करें, शांति बनाएं, दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें तथा स्तिथि को समझ राजधर्म निभाए.


कुमारी शैलजा की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा की भी नूंह हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नूंह से मन अशांत करने वाली खबरें आ रही हैं. सभी हरियाणा वासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की हिंसा व अफवाहों से दूर रहें व प्रशासन को शांति स्थापित करने में सहयोग करें.


‘नूंह से आई हिंसा की खबर मन विचलित करने वाली’
वहीं नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि नूंह से आई हिंसा की खबरें मन विचलित कर देने वाली हैं. समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों और अफवाहों से दूर रहें. सभी अपनी जिम्मेदारी को समझें और प्रशासन को शांति कायम करने में सहयोग करें. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस के निशाने पर हरियाणा सरकार, हुड्डा बोले- ‘सरकार की विफलता का परिणाम’..