Congress हरियाणा में जल्द करेगी बड़े बदलाव, अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल हैं ये बड़े नाम
Haryana News: कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बड़े बदलाव करने जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिलना तय है.
Haryana News: पंजाब विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए हरियाणा में कांग्रेस बड़े बदलाव करने जा रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जल्द ही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का एलान कर सकती है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा नए अध्यक्ष बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि हरियाणा कांग्रेस के चार और दिग्गज नेता भी अध्यक्ष बनने की रेस में बने हुए हैं.
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की ओर आंतरिक कलह को संभालने में जुट गई है. यह वजह है कि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की जगह पर किसी नए व्यक्ति को कमान दी जाएगी. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कुमारी शैलजा ने पिछले हफ्ते ही सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. लेकिन कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.
प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाए हुए हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा चाहते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान उनके हाथों में रहे. हालांकि युवा चेहरे पर दांव लगाकर कांग्रेस पार्टी भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भी अध्यक्ष बना सकती है.
हुड्डा परिवार पर लग सकता है दांव
इनके अलावा तीन और नेताओं का नाम अध्यक्ष बनने की रेस में है. अगर कांग्रेस नॉन जाट चेहरे पर दांव लगाती है तो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान कुलदीप बिश्नोई को मिल सकती है. इसके अलावा किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला का नाम भी चर्चा में चल रहा है. हालांकि कांग्रेस हाईकमान किसी और चेहरे पर दांव लगाकर हुड्डा की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगी.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नया अध्यक्ष चुनने की सुरत में पार्टी विधानसभा में भी अपने नेतृत्व में बदलाव करेगी. अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो फिर वो विधानसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा देंगे. कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई को विधानसभा में नेता विपक्ष का पद दे सकती है.
Punjab में शनिवार से हो सकती है 300 यूनिट बिजली फ्री, सीएम भगवंत मान करेंगे बड़ा एलान