Punjab News: पंजाब में कांग्रेस के लिए समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस ने सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को कारण बताओ नोटिस भेजा था. इस नोटिस को लेकर दिग्गज नेताओं ने पार्टी पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता रमिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि सुनील जाखड़ को निशाना बनाकर राज्य में पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.
सुनील जाखड़ को चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसी पर सवाल खड़े करते हुए रमिंदर सिंह ने कहा, ''एक्शन लेने वाले उस वक्त कहां थे जब सुनील जाखड़ को सीएम बनाने के लिए 42 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था. पार्टी हाईकमान को ऐसा कदम उठाने स बचना चाहिए.''
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस उन सभी नेताओं को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है जिन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के फैसलों पर सवाल खड़े किए. कांग्रेस उन नेताओं पर भी एक्शन ले सकती है तो अब भी पार्टी के फैसलों पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
कांग्रेस ले सकती है बड़ा एक्शन
पंजाब से कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल पार्टी के राज्य मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी के खिलाफ बयान दे चुके हैं. कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया था. बस्सी पठाना से चुनाव लड़ने वाले जीपी सिंह लगातार चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
इन सभी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी एक्शन ले सकती है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान संभालने के बाद अमरिंदर सिंह राजा ने साफ कर दिया है कि वो पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Punjab News: कोयले की भारी कमी से जूझ रहा है पंजाब, गहराता जा रहा है पावर कट का संकट