Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने की. इस बैठक के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपनी मुख्य विरोधी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के बड़े नेताओं के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर दांव लगा सकती है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव कैंपेन में पिच पर एग्रेसिव खेलने की रणनीति बनाने के संकेत मिले हैं. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विरोधी पार्टियों के बड़े चेहरों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अपने बड़े नेताओं पर दांव लगाएगी. कांग्रेस पार्टी का मानना है कि सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बड़े नेता चुनाव लड़े.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल गांधी चाहते हैं सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव लड़ें, जबकि बिक्रम मजेठिया के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू को मैदान में उतरना चाहिए. इतना ही नहीं चरणजीत सिंह चन्नी पार्टी के आदेश को मानते हुए बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार नज़र आ रहे हैं.
चन्नी के करीब आ रहे हैं सुनील जाखड़
नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मीटिंग के दौरान पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने की कोशिश की है. इतना ही नहीं चुनाव से जुड़ी हुई मीटिंग में सुनील जाखड़ की चरणजीत सिंह के साथ नाराजगी भी दूर होती दिखाई दे रही है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते चुनाव से जुड़ी हुई कमेटियों का एलान किया गया था. सुनील जाखड़ इन कमेटियों में मजबूती के साथ वापसी करने में कामयाब रहे हैं.
Punjab Election: गुरनाम सिंह चढूनी बनाएंगे अपनी राजनीतिक पार्टी, शनिवार को होगा बड़ा एलान