Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 86 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. पहली लिस्ट जारी होने के बाद कई नेताओं के बागी होने की वजह से कांग्रेस बाकी बचे हुए उम्मीदवारों के एलान को लेकर ज्यादा सतर्क नज़र आ रही है. कांग्रेस पार्टी राज्य की बाकी बचे 31 उम्मीदवारों की घोषणा 22 जनवरी को कर सकती है.


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने 22 जनवरी को एक अहम मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में कांग्रेस बाकी बची हुई 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा करेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 31 में से कांग्रेस ने 10 उम्मीदवार तो फाइनल कर लिए हैं, जबकि 21 सीटों पर अभी सहमति बनना बाकी है. 


द ट्रिब्यून की रिपोर्ट में पहले से घोषित की गई दो सीटों पर उम्मीदवार बदलने पर विचार हो रहा है. रिपोर्ट में सीनियर लीडर के हवाले से लिखा गया है कि कांग्रेस आदमपुर और मजिठा सीट पर उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है. 


अमरिंदर सिंह के खिलाफ इन्हें मिलेगा टिकट


हालांकि यह तय माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए आशु बांगड को कांग्रेस फिरोजपुर (ग्रामीण) से टिकट देगी. इसके अलावा कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मेयर विनोद शर्मा को भी पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़वाया जा रहा है. 


कांग्रेस पार्टी एक परिवार से एक व्यक्ति को टिकट देने के अपने एलान पर कायम है. कांग्रेस की ओर से साफ कर दिया गया है कि कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत और राजिंदर बाजवा के बेटों को टिकट नहीं दिया जाएगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. 


Punjab Election 2022: पंजाब सरकार के मंत्री का दावा- कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया है चेहरा