(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट में होंगे 70 उम्मीदवारों के नाम, 10 विधायकों के कट सकते हैं टिकट
Punjab Election: कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं. सिद्धू मूसे वाला और मालविका सूद की उम्मीदवारी तय हो चुकी है.
Punjab Election: 14 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में 10 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट मिलना तय है. सिंगर सिद्धू मूसे (Sidhu Moose Wala) वाला का नाम भी पहली लिस्ट में शामिल हो सकता है.
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक बुलाई. यह बैठक वर्चुअल तौर पर आयोजित की गई. इस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ व अन्य कई नेताओं से चर्चा कर करीब 70 उम्मीदवारों के नाम पर आम सहमति बनने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को ये नाम सौंप दिए हैं.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में उन 10 विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं जिनके जीतने की संभावना कम है. इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे कुछ विधायकों के टिकट कटना भी तय माना जा रहा है.
सिद्धू मूसे वाला को भी मिलेगा टिकट
वहीं मालविका सूद की उम्मीदवारी पूरी तरह से फाइनल हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक मालविका सूद को नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी और प्रताप सिंह बाजवा का समर्थन हासिल हुआ है. पिछले महीने कांग्रेस में शामिल हुए सिद्धू मूसे वाला को कांग्रेस पार्टी मनसा से उम्मीदवार बना सकती है.
बता दें कि चुनाव आयोग पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस ने साल 2017 में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी.