Punjab News: पंजाब में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी नतीजे आने के बाद 12 दिन बाद भी विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम का एलान नहीं कर पाई है. कांग्रेस की ओर से नेता विपक्ष का एलान करने के लिए एक हफ्ता और लिया जा सकता है. पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी नेता विपक्ष का फैसला करने से पहले चुनाव हारने वाले नेताओं की राय ले रहे हैं.


कांग्रेस पार्टी के सामने पंजाब प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव करने का भी मुद्दा है. पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मांग लिया था. विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम के एलान के साथ ही कांग्रेस नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान भी कर सकती है. 


सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी दिग्गज नेता अजय माकन को दी है. अजय माकन पंजाब कांग्रेस के नेताओं की राय लेकर सोनिया गांधी को रिपोर्ट देंगे. इस रिपोर्ट के बाद ही सोनिया गांधी पंजाब कांग्रेस में बदलाव को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं.


रेस में शामिल हैं ये नाम


नेता विपक्ष की बात करें तो प्रताप सिंह बाजवा के अलावा पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी रेस में शामिल है. हालांकि कांग्रेस पार्टी भविष्य को लेकर किसी युवा के हाथ में भी नेता विपक्ष की कमान दे सकती है. ऐसी स्थिति में अमरिंदर सिंह राजा को यह पद मिल सकता है.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी को चेहरा बनाया था. लेकिन पार्टी का यह दांव बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.


Bhagat Singh Death Anniversary: भगत सिंह के शहादत दिवस पर पंजाब में रहेगा अवकाश, सीएम भगवंत मान ने किया एलान