Punjab News: पंजाब कांग्रेस के बीच छिड़ा विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस ने पार्टी नेता के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को नोटिस भेजा था. लेकिन नोटिस की डेडलाइन खत्म होने को है और अभी तक सुनील जाखड़ ने अपना जवाब नहीं भेजा है. तारीक अनवर की ओर से भेजे गए नोटिस की डेडलाइन मंगलवार को खत्म हो रही है. 


कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का वक्त दिया था. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील जाखड़ ने नोटिस का जवाब देने को लेकर चुप्पी साध रखी है और वह इस बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं. 


हालांकि कांग्रेस पार्टी के अंदर सुनील जाखड़ को नोटिस भेजने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने कहा, ''सुनील जाखड़ का परिवार कांग्रेस के साथ लंबे वक्त से जुड़ा रहा है. सुनील जाखड़ को दिल्ली बुलाकर आराम से बात की जा सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं किया गया.''


सुनील जाखड़ जता चुके हैं नाराजगी


इससे पहले कांग्रेस नेता रमींदर सिंह ने भी सुनील जाखड़ को नोटिस भेजे जाने पर सवाल खड़े किए थे. रमींदर सिंह ने आरोप लगाया था कि सुनील जाखड़ को पंजाब में पार्टी का हिंदू चेहरा होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.


बता दें कि सुनील जाखड़ विधानसभा चुनाव के दौरान ही पार्टी के फैसलों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद उनके पास सीएम बनने के लिए सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन हासिल था. लेकिन पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मौका दिया. 


Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुलाई आप विधायकों की बैठक, कई मुद्दों पर होगी बात