सिद्धू मूसेवाला के गांव में कांग्रेस रही फिसड्डी, किस दल को मिले सबसे अधिक वोट?
Punjab Election Results 2024: पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर कांग्रेस, AAP, अकाली दल और BJP में मुकाबला देखा गया. सात सीटों पर कांग्रेस, 3 पर आप, एक पर अकाली दल और दो पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की.
Punjab News: पंजाब में लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और अकाली दल से कड़े मुकाबले के बाद भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिली. पार्टी ने 26.30 फीसदी वोट के साथ 13 में से सात सीटों पर जीत दर्ज की. हालांकि अब जो आंकड़े आ रहे हैं, उनमें कई दिलचस्प है.
दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के मूसा गांव में कांग्रेस को झटका लगा. यहां पार्टी तीसरे स्थान पर रही. जबकि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए पंजाब में कांग्रेस के लिए वोट मांगे. मूसा गांव बठिंडा लोकसभा क्षेत्र के सरदुलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है.
बठिंडा से जीतीं हरसिमरत कौर
बठिंडा सीट से शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) की हरसिमरत कौर बादल ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की हैं. इसबार उन्होंने 49656 वोट से गुरमीत सिंह को हराया. हरसिमरत कौर को 376558 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू तीसरे स्थान पर रहे. गुरमीत सिंह को 326902 और मोहिंदर सिंह को 202011 वोट मिले.
किसे मिले कितने वोट?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मूसा गांव में 2,771 पंजीकृत मतदाताओं में से 2000 ने वोटिंग की. उनमें से 703 ने अकाली दल को, 604 ने आम आदमी पार्टी को और 495 ने कांग्रेस को वोट किया. गैंगस्टर से नेता बने लक्खा सिधाना को 84, बीएसपी को 27 और बीजेपी को 24 वोट मिले.
सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में 29 मई को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.मूसेवाला की दूसरी पुण्यतिथि के दो दिनों बाद 1 जून को पंजाब में वोट डाले गए थे. मूसेवाला ने फरवरी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पिता बलकौर सिंह ने कांग्रेस को समर्थन जारी रखा. इस लोकसभा चुनाव में बलकौर सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर भी अटकलें लगाई गई.