Punjab News: लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अब I.N.D.I.A गठबंधन में पार्टियों के गठबंधन से किसको फायदा होना वाला है और किसको नुकसान इसपर भी चर्चा होने लगी है. I.N.D.I.A गठबंधन में आप के साथ गठबंधन को लेकर पंजाब कांग्रेस शुरूआत से ही विरोध कर रही है. पंजाब कांग्रेस के नेता आप के साथ गठबंधन को लेकर आलकमान के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके है. लेकिन अब पंजाब कांग्रेस भी आप के साथ गठबंधन पर मंथन करने वाली है.
पंजाब कांग्रेस के नेताओं की बैठक में आज होगा मंथन
पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने आज कांग्रेस विधायकों और पार्टी से चुनाव लड़ चुके नेताओं की एक बैठक बुलाई है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से इसे रूटीन बैठक ही बताया जा रहा है लेकिन कहा भी जा रहा है कि इस बैठक में आप के साथ गठबंधन पर नफा, नुफसान की तो बात होगी ही, इसके अलावा इस बैठक में प्रस्ताव लाया जा सकता है कि पार्टी हाईकमान को कहा जाए कि पंजाब कांग्रेस किसी भी सूरत में आप के साथ गठबंधन नहीं करना चाहती.
पंजाब कांग्रेस खुलकर कर रही है विरोध
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा खुलकर आप के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे है. लेकिन सभी को पता है कि अंतिम निर्णय तो हाईकमान को ही लेना है. पंजाब कांग्रेस का एक वर्ग तो यह साफ तौर पर मान रहा है आप के साथ गठबंधन संभव नहीं है. इसकी बड़ी वजह केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा एक राष्ट्र एक चुनाव, को लेकर जो प्रस्ताव लाया जा रहा है, अगर वो पास हो गया तो मामला एकदम बदल जाएगा. क्योंकि छतीसगढ, राजस्थान और मध्यप्रदेश में खुद को मजबूत स्थिति में मान रही कांग्रेस को पंजाब में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.