Punjab DGP Gaurav Yadav On ISI: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में डीजीपी गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि हम राज्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हम किसी को भी पंजाब में शांति और सद्भाव को भंग नहीं करने देंगे. कुछ पाकिस्तान (Pakistan) की आईएसआई के आदेश पर राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य के लोग शांति चाहते हैं. इससे पहले गौरव यादव ने बैसाखी (Baisakhi) पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अमृतसर में कहा था कि जो भी शरारती तत्व है, जिनको विदेशी ताकतों, आईएसआई का सपोर्ट है, उनको पंजाब का माहौल खराब नही करने देंगे.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि विदेशों में बैठे पंजाबियों को कहना चाहता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम है. पंजाब में अमन-शाति है. पंजाब के बारे कोई गलतफहमी है तो उसे राज्य में रहने वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछ कर दूर करें. गौरव यादव ने यह भी कहा था कि पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित रखेगी. पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा कि राज्य में कड़ी मेहनत से स्थापित की गई शांति को भंग नहीं होने दिया जाएगा.
'पंजाब में स्थिति बिल्कुल सामान्य'
गौरव यादव ने कहा था, "यहां पंजाब में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. अमेरिका और कनाडा में रहने वाले हमारे पंजाबी भाइयों को मैं बताना चाहता हूं कि राज्य में पूरी तरह से शांति है. यहां कानून का राज है. आप स्वयं आकर देख सकते हैं. आप यहां अपने रिश्तेदारों से बात करें. अगर पंजाब के बारे में आपकी कोई गलत धारणा है तो उन्हें इसे दूर कर देना चाहिए." इसे मौके पर अमृतपाल सिंह के संदर्भ में गौरव यादव ने कहा था कि कानून के तहत वांछित लोगों को कानूनी के समक्ष समर्पण करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Punjab: मिट्टी के घरों में रहने वालों को पक्का मकान बनाकर देगी पंजाब सरकार, CM भगवंत मान ने किया ऐलान