Ambala News: पाकिस्तान में बने बम से अंबाला को दहलाने की साजिश, प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर रखे गए थे 4 हैंड ग्रेनेड
अंबाला जिले शहजादपुर-अंबाला मार्ग पर एक जगह से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए है. इन हैंड ग्रेनेडों को पाकिस्तान में बनाया गया था. इससे पहले भी अंबाला जिले से हैंड ग्रेनेड बरामद किए जा चुके है.
![Ambala News: पाकिस्तान में बने बम से अंबाला को दहलाने की साजिश, प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर रखे गए थे 4 हैंड ग्रेनेड Conspiracy to terrorize Ambala with a bomb made in Pakistan, 4 hand grenades were hidden in the pipe Ambala News: पाकिस्तान में बने बम से अंबाला को दहलाने की साजिश, प्लास्टिक के पाइप में छिपाकर रखे गए थे 4 हैंड ग्रेनेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/34fb112d0ed10f8f7f0356ada3f9dd9a1684380248186743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के अंबाला को दहलाने की साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया गया. पुलिस ने बुधवार को गांव सौंतली मोड़ के नजदीक एक जगह से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए है. प्लास्टिक के पाइप के टुकड़े में इन हैंड ग्रेनेड को रखा गया था. जांच में सामने आया है कि बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड पाकिस्तान में बनाए गए थे. पुलिस अब इसकी जांच में जुटी हुई है कि इन हैंड ग्रेनेड से कहां वारदात को अंजाम दिया जाना था. इससे पहले भी अंबाला में एक हैंड ग्रेनेड और आईइडी मिल चुकी है.
झाड़ियों में एक पाइप में रखे थे हैंड ग्रेनेड
शहजादपुर पुलिस को एक शख्स ने फोन कर सूचना दी कि सौंतली मोड़ के नजदीक झाड़ियों में एक प्लास्टिक का पाइप पड़ा हुआ है उसके ऊपर कैप लगाकर दोनों तरफ से बंद किया गया है. संदिग्ध वस्तु को लेकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्ते ने पाया कि पाइप के अंदर विस्फोटक सामग्री है. जिसके बाद पाइप के अंदर से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए. जहां पर ये हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए है वो जगह मुख्य सड़क से करीब 100 मीटर की दूरी पर है.
पहले भी हैंड ग्रेनेड हुए थे बरामद
आपको बता दें कि करीब 14 महीने पहले भी अंबाला से हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे. एक बार फिर से हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस एक्टिव हो गई है. मामले की जानकारी एनआईए, एनएसजी को भी दी गई है. सेना और वायु सेना के हिसाब से अंबाला जिला काफी महत्वपूर्व है. आर्मी इंटेलीजेंस को भी इस मामले की सूचना दी गई है, ताकि मामले को सेना के संज्ञान में भी लाया जा सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)