Punjab News: पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मी 23 नवंबर से कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है बड़ी वजह
पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मी नौकरी नियमित न करने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांगें पूरा नहीं हुई तो वे 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे
![Punjab News: पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मी 23 नवंबर से कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है बड़ी वजह Contract workers of Punjab Roadways can go on indefinite strike from November 23, this is the big reason Punjab News: पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मी 23 नवंबर से कर सकते हैं अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये है बड़ी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/1136858c5c4dc6701e9b874637012a47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब रोडवेज के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को नौकरी नियमित करने को लेकर लुधियाना में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी गुरप्रीत सिंह ने कहा, "सरकार हमसे वादे करती रहती है लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं. 23 नवंबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे."
गुरप्रीत सिंह ने आगे कहा कि, "हमने दो महीने पहले भी विरोध प्रदर्शन किया था जो नौ दिनों तक जारी रहा था. तब कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे और हमने उस समय भी नौकरियों को नियमित करने की मांग की थी."
पूर्व मुख्यमंत्री ने 20 दिन में नौकरी नियमित करने का वादा किया था
गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तब हमसे बीस दिनों में नौकरी नियमित करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने सत्ता से इस्तीफा दे दिया और चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम का पद संभाल लिया. हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री ने भी यही वादा किया था. अब दो महीने हो गए हैं, इस सरकार की ओर से भी कोई अपडेट नहीं है.
Contractual employees of Punjab Roadways protested in Ludhiana over job regularisation yesterday.
— ANI (@ANI) November 15, 2021
"The government keeps making promises to us but our demands have not been fulfilled. From Nov 23 we will start an indefinite strike," said Gurpreet Singh, a protester pic.twitter.com/zRZYBowXo0
सरकार वादे करती है मांगे पूरा नहीं करती
सिंह ने आगे कहा कि सरकार हमसे वादे करती रहती है लेकिन हमारी मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि, "23 नवंबर से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे, अगर सरकार उसके बाद भी हमारी नहीं सुनती है, तो हम सड़कों को अवरुद्ध करना शुरू कर देंगे."
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)