Gurbani Telecast Issue: गुरबाणी प्रसारण को लेकर फिर बढ़ा विवाद, CM मान बोले- ‘लालच की भी एक सीमा होती है’
गुरुबाणी प्रसारण को लेकर सरकार और SGPC के बीच विवाद और बढ़ गया है. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि अगर एसजीपीसी गुरुवाणी प्रसारण के लिए सेवा का मौका दे तो वो 24 घंटे के भीतर सभी व्यवस्थाएं कर देंगे.

Punjab News: पंजाब में गुरबाणी के प्रसारण को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच चल रहा विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है. सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि एसजीपीसी को 24 जुलाई से गुरबानी के लाइव प्रसारण के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. सभी चैनलों को मुफ्त और फ्री टू एयर प्रसारण की अनुमति दी जानी चाहिए. अगर सरकार को सेवा का मौका मिलता है तो हम 24 घंटे के भीतर सभी व्यवस्थाएं करेंगे.
‘लालच की भी एक सीमा होती है’
सीएम भगवंत मान ने आगे लिखा कि हैरानी की बात है कि एसजीपीसी केवल एक निजी चैनल से पवित्र गुरबानी का प्रसारण जारी रखने का अनुरोध कर रही है. अन्य से क्यों नहीं? क्या वे चैनल के माध्यम से एक परिवार को फिर से गुरबानी का अधिकार अनिश्चित काल के लिए देंगे? लालच की भी एक सीमा होती है.
पीटीसी को प्रसारण जारी रखने का आदेश
आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहिब के प्रधान जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के द्वारा शुक्रवार एक पीटीसी चैनल को प्रसारण जारी रखने का आदेश दिया था. जिसके बाद सीएम भगवंत मान की इसको लेकर प्रतिक्रिया आई है. श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से एसजीपीसी के अध्यक्ष धामी को आदेश दिए गए थे काफी संगत के पास स्मार्ट फोन नहीं है और ना ही स्मार्ट टीवी ऐसे में यू-ट्यूब चैनल के जरिए की जाने वाले गुरबाणी पाठ से संगत वंचित रह सकती है. ऐसे में सेटैलाइट चैनल जब तक वजूद में नहीं आ जाता तब तक पीटीसी को ही प्रसारण जारी रखने के लिए कहा गया था. एक तरफ सीएम मान की तरफ से गुरबाणी से पीटीसी का एकाधिकार खत्म करने के लिए कहा गया था, क्योंकि पीटीसी चैनल से गुरबाणी प्रसारण की अवधि 23 जुलाई को खत्म होने वाली है. लेकिन एसजीपीसी ने फिर इसे बढ़ा दिया है. जिससे अब सरकार और एसजीपीसी के बीच विवाद और बढ़ सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

