coronavirus vaccination: आपूर्ति में कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाए जाने पर रोक लगा दी. बता दें कि इस वैक्सीन को 12 से 14 साल के बच्चों को दिया जा रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की अनउपलब्धता के कारण टीकाकरण पर रोक लगाई गई है. बता दें कि पंजाब सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, बच्चों पर इस संक्रमण का असर न हो इसलिए जल्द से जल्द बच्चों को वैक्सीन लगाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई इस उद्देश्य में बाधा बन रही है.
राज्य में गुरुवार को सामने आगे 87 नए मामले
पंजाब के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में गुरुवार को कोरोना के 87 नए मामले सामने आए. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के कुल 7 लाख 59 हजार 832 मामले हो गए हैं. हालांकि बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी की भी मौत की कोई खबर नहीं है. कोरोना से मौत का आंकड़ा 17,751 बना हुआ है.
सर्वाधिक केस पटियाला में दर्ज
कोरोना के नए मामलों में पटियाला में 63, मोहाली में 6 और भठिंडा में 4 मामले सामने आये. राज्य में कोरोना के वर्तमान में 280 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 37 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इस के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 41 हजार 801 हो गई है.
Punjab News: पंजाब में अब डबल शिफ्ट में चलेंगे सरकारी स्कूल, जानें क्या है यह फैसला होने की वजह?