Corona Update Haryana: चीन में कोरोना लगातार कहर मचा रहा है. तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. जिसको देखकर भारत में भी सरकार एक्टिव (Active) मोड में नजर आ रही है. कोरोना के भय से सभी राज्यों की सरकारें मोड में काम कर रही है. हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणा में कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है. 24 घंटे में ही सरकार ने अपना फैसला बदलते हुए 4 हजार की जगह 6 हजार सैंपलिंग (Sampling) करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. 


गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
गुरुग्राम में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. 24 घंटे में तीन नए केस मिलने से वहां कोरोना केसों की संख्या 19 हो गई है. गुरुग्राम में कोरोना के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से एडवाइजरी (Advisory) जारी करते हुए सभी सरकारी और गैर सरकार कार्यालयों में मास्क पहनने की हिदायत दे दी है. इसके अलावा खांसी,जुकाम के मरीजों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.


मॉक ड्रिल के दौरान मिली कमियों को ठीक करने का आदेश
वही हरियाणा सरकार पहले ही कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल कर चुकी है. जहां कमियां दिखाई दे रही थी. कुछ अस्पतालों में RTPCR सैंपलिंग बंद मिली. करनाल के एक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में कुछ कमी मिली. वही चरखी दादरी के एक अस्पताल में RTPCR किट नहीं मिली. इन सारी कमियों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि उन कमियों को तुरन्त दूर किया जाए. गुरुग्राम के अलावा कोरोना के एक-एक केस फरीदाबाद, पंचकूला, यमुनानगर और झज्जर से भी सामने आए है. कोरोना के रिकवरी रेट की अगर बात करें तो हरियाणा में 98.98 प्रतिशत के साथ वो बेहतर स्थिति में बना हुआ है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में किसानों को सीधे खाते में मिलेगा मुआवजा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी ये अहम जानकारी