Chandigarh Corona Case: ट्राइसिटी चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है, कोरोना का खतरा अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले सप्ताह से चंडीगढ़ में संक्रमण में 48% की वृद्धि दर्ज की गई है. चंडीगढ़ में 11 से 17 जुलाई के बीच 1,216 मामले दर्ज किए थे जो 18 से 24 जुलाई के बीच बढ़कर 1,797 हो गए. इन दो हफ्तों के बीच कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 391 से 627 तक रहा जिसमें मोहाली में सबसे अधिक केस निकले थे. इसके साथ ही चंडीगढ़ का केस भी 524 से बढ़कर 734 हो गया, वहीं पंचकुला में इस दौरान कोरोना के मामले 301 से बढ़कर 436 हो गए.


चंडीगढ़ में इस साल जनवरी में कोरोना के 59,273 मामले और 113 मौतें दर्ज की गई थीं. जो मार्च 2020 में महामारी फैलने के बाद से सबसे अधिक एक महीने के केस थे. इसके बाद फरवरी में चंडीगढ़ में 5,964 मामले और 79 मौतें दर्ज हुईं. फिर मार्च में कोरोना के मामलों का यह आंकड़ा कम हो गया, इस दौरान कोरोना के मामले 403 दर्ज हुए. वहीं अगले महीने अप्रैल में कोरोना के मामलों में और गिरवाट देखने को मिली, इस दौरान कोरोना के 292 मामले दर्ज हुए. इसके बाद फिर मई में कोरोना के मामलो में तेजी देखने को मिली इस महीने चंडीगढ़ में 783 कोरोना के केस देखने को मिले. 


Punjab News: अवैध माइनिंग को लेकर एक्शन मोड में पंजाब सरकार, खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए बनाया ये प्लान


अब जून के बाद से हर हफ्ते में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को मिली रही है. जुलाई के पहले तीन हफ्तों में यह आंकड़ा पहले ही 4,278 तक पहुंच चुका है. चंडीगढ़ के दैनिक कोविड -19 मामले लगातार पांचवें दिन 200 से अधिक बने हुए हैं. सोमवार को भी चंडीगढ़ में कोरोना के 202 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. चंडीगढ़ में सोमवार को संक्रमित पाए गए लोग सेक्टर 7, 8, 9, 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, के रहने वाले हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में विशेष कोविड -19 टीकाकरण शिविर फिर से शुरू करेगा.


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल नए रेट हुए अपडेट, जानिए-दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज 1 लीटर तेल की कीमत क्या है ?