2 Years of Covid In Punjab: पंजाब में अबतक कोरोना के 7 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, इतने लोगों को लगी वैक्सीन
Punjab Corona News: पंजाब में पिछले दो सालों में कोरोना की बड़ी दिलचस्प स्थिति रही. यहां संक्रमण की दर तो कम रही लेकिन मौतों का आंकड़ा ज्यादा. जानिए- पूरी डिटेल्स
2 Years of Covid In Punjab: भारत में कोरोना का जाल पिछले दो सालों में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया और आज 30 जनवरी को इसने देश में अपने 2 साल पूरे किये हैं . वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत का पूरा नक्शा ही बदल दिया हो उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला. इससे भारत का कोई भी राज्य नहीं बच पाया. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि पंजाब में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है. जानिए
कुल केस
पंजाब में देश की कुल आबादी 2.3% है जिनमे से पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 7,38,405 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं.
कुल मौतें
पंजाब की कुल आबादी 2.3% में से मौतों की 3.5% प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 17,190 दर्ज की जा चुकी हैं.
कुल ठीक हुए मामले
वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 6,91,749 है.
कुल एक्टिव केस
पंजाब में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 29,466 हैं.
कुल वैक्सीनेशन
पंजाब में अब तक कुल 9.28 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.
पहला डोज
पंजाब में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 1.9 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 3.8 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.
दूसरा डोज
वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 1.3 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
बूस्टर डोज
बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक 1.6 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-