Corona Vaccine: चंडीगढ़ में 15 से 18 साल के हैं एक लाख बच्चे, जिन्हें दिए जाएंगे कोरोना के टीके
चंडीगढ़ में 15 से 18 साल के लगभग 1 लाख बच्चे हैं, जिनको ये टीके लगेंगे. स्वास्थ्य विभाग जगह तय करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बच्चों को अस्पतालों या क्लीनिकों के बजाय स्कूलों में टीका दिया जाएगा.
Corona Vaccine: कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान किया कि अगले साल तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों के करोड़ों बच्चों को कोरोना के टीके लगेंगे. इसी तरह चंडीगढ़ में भी 15 से 18 साल के लगभग 1 लाख बच्चे हैं, जिनको ये टीके लगेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जगह तय करने जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार बच्चों को अस्पतालों या क्लीनिकों के बजाय स्कूलों में टीका लगाया जाएगा लेकिन अंतिम फैसला स्वास्थ्य सचिव की बैठक के बाद लिया जाएगा. बच्चों के लिए दो टीकों को आपातकालीन मंजूरी दी गई है. इनमें ZyCoV-D और भारत बायोटेक की Covaxin शामिल है. चंडीगढ़ के जिला टीकाकरण अधिकारी मनजीत सिंह का कहना है कि मंगलवार को केंद्र के साथ एक वर्क शॉप होगा, जिसमें यह स्पष्ट किया जाएगा कि यहां कौन से टीके दिए जाएंगे.
चंडीगढ़ में 84% हो चुका है वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा के हम पहचान के सत्यापन के लिए आधार कार्ड वाले पोर्टल का इस्तेमाल करेंगे. केंद्र से दिशा-निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अगले सप्ताह तक विवरण तय कर लेगा. शहर में इस साल 16 जनवरी से वयस्क आबादी के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था. अब तक 84% वयस्क आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है. वहीं हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को जनवरी से बूस्टर शॉट दिए जाएंगे. चंडीगढ़ में 31,374 फ्रंटलाइन वर्कर हैं, जबकि 20,000 पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर हैं. इन सभी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-