Coronavirus Cases: हरियाणा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन, बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये निर्देश
Coronavirus Cases in Haryana: गृह मंत्री अनिल विज कहा कि जहां 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है उन्हें मास्क पहनना जरूरी है. कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है, हमने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है.
![Coronavirus Cases: हरियाणा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन, बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये निर्देश Coronavirus Cases in Haryana 7 April Home Minister Anil Vij says mask Mandatory Coronavirus Cases: हरियाणा में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन, बढ़ते मामलों के बीच गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/997864cf67c86459b6e52cab263ffbcf1680865008119489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anil Vij On Haryana Corona Guideline: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा में भी कोरोना केस में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोरोना को लेकर राज्य में अधिकारियों को मौजूदा हालात पर निगरानी रखने का निर्देश दे दिया गया. साथ ही प्रदेश में जहां 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है. गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि, कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. हमने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है, हर जिले में RTPCR लैब है. हमारे यहां वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, लेकिन लोगों ने बूस्टर डोज कम लगवाई है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना की मरीजों की संख्या 840 तक पहुंच गई है. इसी के साथ पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत जा पहुंची है. रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में जहां 98 केस तो फरीदाबाद में 42 और पंचकूला में 25 नए केस मिले है. वही अन्य जिलों की अगर बात करें तो यमुनानगर में 9 केस, जींद में 6 केस, सोनीपत में 4 केस और झज्जर जिले में 3 केस इसके अलावा अंबाला और रोहतक में 2-2 केस, सिरसा और कुरुक्षेत्र में कोरोना के 1-1 नए केस मिले हैं.
1 लाख से ज्यादा नए केस आ सकते हैं सामने
अप्रैल के शुरुआती तीन दिनों तक कोरोना के रोजाना तीन हजार मामले सामने आए, लेकिन पिछले दो दिनों में केस और ज्यादा बढ़ने लगे हैं. देशभर में 4 अप्रैल को 4000 से ज्यादा केस आए. 5 अप्रैल को 5 हजार से ज्यादा कोविड के नए मरीज आए. गुरुग्राम में 7 दिन में 500 से ज्यादा केस आए. ऐसे में अगर देशभर में संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में कुल 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा सकते हैं क्योंकि शुरुआत के पांच दिनों में ही ये आंकड़ा 20 हजार क्रॉस कर चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आकंड़ो के मुताबिक 7 अप्रैल को कोरोना के 6050 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल 530943 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Bathinda AIIMS में डॉक्टर और पुलिस के बीच झगड़ा, OPS हुआ प्रभावित, मरीजों ने रोड पर किया चक्का जाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)