Coronavirus Cases in Haryana and Punjab : हरियाणा और पंजाब में कोरोना तेजी से पैर पैसार रहा है. मंगलवार को पंजाब में 2 और हरियाणा में 1 कोरोना मरीज की मौत हो गई. मरने वालों में होशियारपुर, लुधियाना और कुरूक्षेत्र मरीज शामिल थे. हरियाणा में मंगलावर को 595 नए कोरोना केस सामने आए है, वही पंजाब में 187 नए कोरोना केसों की पुष्टि हुई है. पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 786 हो गई है. वहीं सालभर में करीब 224 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके है.
ऑक्सीजन सपोर्ट पर 15 मरीज
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 15 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिनमें से 5 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल-3 सुविधा दी गई है. मंगलवार को मिली 187 नए मरीजों में से 5 मरीजों की हालत खराब होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. कोराना के मामलों को लेकर मोहाली हॉट स्पॉट बना हुआ है. मोहाली में 49 मरीज तो वही जालंधर में 22 मरीज लुधियाना में 17 कोरोना मरीज मिले है. इसके अलावा पटियाला में 17 तो गुरदासपुर में 14, बठिंडा में 12, अमृतसर में 11, होशियापुर में 9, फिरोजपुर में 8, फरीदकोट में 6 मुक्तसर और नवांशहर में 5-5, संगरुर में 4, पठानकोट में 2 और बरनाला व मोगा में 1-1 नए केस सामने आए है.
हरियाणा में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना के 595 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुरुक्षेत्र में एक कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है, प्रदेश में कोरोना से अब तक 10719 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 2126 पर पहुंच गई तो रिकवरी दर 98.79 हो गई है. कोरोना केसों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम से सामने आए है गुरुग्राम में मंगलवार को 256 मरीज मिले है, वहीं पंचकूला में 128, फरीदाबाद में 65, जींद में 27, हिसार में 26, करनाल में 15, सोनीपत में 10, झज्जर में 14, पानीपत और फतेहाबाद में 5-5, कैथल में 4 तो यमुनानगर और भिवानी में 2-2 कोरोना केस मिले है तो वहीं सिरसा-महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी में 1-1 नए मरीज मिले है. प्रदेश में 23 कोरोना मरीजों की हालात गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Cattle Smuggling: हरियाणा में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से 28 जानवर बरामद, ट्रक का पीछाकर पुलिस ने पकड़ा