Punjab News: हरियाणा में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों की अगर बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 1378 नए केस मिले है. अब हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 5468 हो गई है. वहीं पंजाब में भी कोरोना धीरें-धीरे अपने पैर पसार रहा है. 24 घंटे में पंजाब में 411 नए मरीज मिले है. यहां एक्टिव केसों की संख्या 1995 पर पहुंच गई है. 


पंजाब में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत
पंजाब के जालंधर में शुक्रवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 229 पर पहुंच गया है. वहीं प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में करीब 34 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसमें से 10 मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें क्रिटिकल केयर लेवल-3 में रखा गया है. शुक्रवार को मिले 411 नए केसों में 4 को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. राज्य में 8087 कोरोना सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 411 कोरोना संक्रमित पाए गए है. मोहाली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. नए केसों में सबसे ज्यादा 66 मरीज मोहाली से ही मिले है. इसके अलावा पटियाला से 44, लुधियाना से 42, फाजिल्का से 41, बठिंडा से 28, नवांशहर से 23, जालंधर से 22 होशियारपुर से 20 फिरोजपुर से 18 तो वहीं मुक्तसर और संगरुर से 17-17, रोपड़ से 15, अमृतसर से 13, मोगा से 11, फरीदकोट से 9 और बरमावा व गुरदासपुर से 7-7 नए केस मिले है.  


हरियाणा में तेजी से बढ़े कोरोना केस
हरियाणा में कोरोना के केस तेजी से बढ़े है यहां कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 13.82 फीसदी पर पहुंच गई है. गुरुग्राम कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. शुक्रवार को 1348 नए केसों में से अकेले गुरुग्राम से 598 केस मिले है. फरीदाबाद से 159 तो हिसार से 68, करनाल से 56, पंचकूला से 59, सोनीपत से 32 मिले है. यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5468 पहुंच गई है. वही रिकवरी दर 98.48 पहुंच गई है. ज्यादातर मरीज 2 से 3 दिनों में ठीक हो रहे है.


यह भी पढ़ें:Gurugram Crime News: गुरुग्राम में महिला का अधजला शव बरामद, हाथ-पैर और गर्दन गायब, टुकड़े-टुकड़े कर जलाने का प्रयास