Coronavirus Cases: हरियाणा-पंजाब में फिर बढ़ने लगाना कोरोना, इन जिलों में मिले सबसे ज्यादा केस
Covid-19: हरियाणा और पंजाब में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या जहां 840 पहुंच गई है. वही पंजाब में यह आंकड़ा 396 पर पहुंच गया है.
Coronavirus Cases in Haryana & Punjab: हरियाणा और पंजाब में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है. हरियाणा में जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 840 तक पहुंच गई है. वहीं पंजाब में एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों का आकंडा 396 पर पहुंच गया है. दोनों राज्यों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला कोरोना के हॉटस्पॉट बने है. वही पंजाब में मोहाली और जालंधर में केस तेजी से बढ़ रहे है. हरियाणा में रिकवरी रेट घटने के साथ ही पॉजिटिविटी दर 5.13 प्रतिशत जा पहुंची है.
हरियाणा में कोरोना से महिला की मौत
हरियाणा के यमुनानगर जिले के रादौर ब्लॉक की रहने वाली महिला की पीजीआई चंडीगढ़ में कोरोना से मौत हो गई है. हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला में केस तेजी से बढ़ रहे है, गुरुग्राम में जहां 98 केस तो फरीदाबाद में 42 और पंचकूला में 25 नए केस मिले है. वही अन्य जिलों की अगर बात करें तो यमुनानगर में 9 केस, जींद में 6 केस, सोनीपत में 4 केस और झज्जर जिले में 3 केस इसके अलावा अंबाला और रोहतक में 2-2 केस, सिरसा और कुरुक्षेत्र में कोरोना के 1-1 नए केस मिले है. राज्य में 24 घंटे में 3178 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है वहीं 369 लोगों ने पहली तो 603 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है.
पंजाब के 11 जिलों में कोरोना की दस्तक
पंजाब के 23 जिलों में से 11 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. मोहाली और जालंधर में सबसे ज्यादा कोरोना केस है. मोहाली में जहां कोरोना के 198 सैंपल की जांच की गई उसने से 22 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. वहीं जालंधर में 324 कोरोना सैंपल की जांच की गई उसमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. अकेले जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 11 जिलों के 11 मरीजों को आक्सीजन पर रखा गया है. 2 लोगों की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. राज्य में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है.