Mask Mandatory In Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा जारी है. अब कोरोना यहां के लोगों को डराने लगा है. कोरोना संक्रमण में अचानक आई तेजी के बाद गुरुग्राम में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.


हरियाणा में सबसे अधिक केस गुरुग्राम में सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम की बात करें तो न्यू गुरुग्राम क्षेत्र से सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. जिले के 70 प्रतिशत मामले न्यू गुरुग्राम से मिल रहे हैं. ओल्ड गुड़गांव की प्राथमिक उपचार केंद्र में बहुत कम केस सामने आए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि लोगों के लिए पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.






पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,126 
वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना से अब तक 10719 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या 2,126 पर पहुंच गई तो रिकवरी दर 98.79 हो गई है. कोरोना केसों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम से सामने आए है. इसके साथ ही भारत में पिछले 24 घंटों में 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो सात महीनों में सबसे अधिक हैं. विशेषज्ञों का कहना है, ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.16 सब वेरिएंट, जोकि न्यू सर्ज के लिए जिम्मेदार है उनकी चिंता का कारण नहीं है क्योंकि मौजूदा टीकाकरण इस समस्या को हल करने में सक्षम है. 


यह भी पढ़ें: Amritpal Singh: पंजाब पुलिस के लिए चुनौती बना अमृतपाल सिंह, बैसाखी पर इन 4 जगहों पर रखी जा रही खास नजर