Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 3 की मौत से मचा हडकंप, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 666
Coronavirus Cases Update: पंजाब में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक्टिव मरीजों की संख्या 666 पर पहुंच गई है. वहीं तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई है.
![Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 3 की मौत से मचा हडकंप, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 666 Coronavirus Cases in punjab 11 april three died of corona in punjab active patients increased to 666 in punjab Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 3 की मौत से मचा हडकंप, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 666](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/1d09c4033c532f91d97cbef3ef8c5ea11681195519096449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार की तीन कोरोना मरीजों की मौत के बाद हडकंप मचा हुआ है. फिरोजपुर, रूपनगर और मोहाली के जिन मरीजों की मौत हुई है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. वहीं पंजाब में पिछले 24 घंटे में 85 नए कोरोना केस मिले है. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 666 हो गई है. लेकिन जो चौकाने वाली है बात सामने आई है वो ये है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने की बजाय घटा दी गई है.
8 लोगों की हो चुकी है मौत
वहीं आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के जो 666 मरीज है उनमें से 12 मरीजों की स्थिति खराब होने के चलते उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. मोहाली में सबसे ज्यादा केस सामने आए है. 85 नए केसों में से 38 केस तो केवल मोहाली के ही है. इसके अलावा पटियाला और लुधियाना से 9-9 केस मिले है, वहीं जालंधर से 8 नए केस तो अमृतसर से तीन और फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, मानसा, संगरूर, रोपड से दो-दो कोरोना केस मिले है. वहीं पंजाब में कोरोना की इस नई लहर के दौरान 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना सैंपलिंग हुई कम
स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के बावजूद भी कोरोना की सैंपलिंग नहीं बढ़ पा रही है. सोमवार को कोराना के कुल 1408 सैंपल ही लिए गए. जबकि स्वास्थ्य विभाग की तऱफ से लगातार कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाने की हिदायतें दी जा रही है. रोजाना 4 हजार सैंपलिंग का लक्ष्य रखा गया है लेकिन प्रदेश के जिलों में सैंपलिंग की जांच का काम धीमा चल रहा है. इसके अलावा कई ऐसे ही जिले है जिनमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है. जो सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वही कई जिलों में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए अस्पतालों में आइसोलशन वार्ड भी बनाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सीएम भगवंत मान पर भड़की नवजोत कौर सिद्धू, दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘आप होंगे जिम्मेदार’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)