Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार', लोगों की दी ये सलाह
Punjab Corona Cases: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुधवार को कहा है कि वर्तमान में राज्य में आईसीयू या वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं है.
![Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार', लोगों की दी ये सलाह Coronavirus Cases in Punjab Health Minister Balbir Singh Appeal to People For Wear Mask And Covid 19 Test Coronavirus Cases in Punjab: पंजाब में बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार', लोगों की दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/8e799b7d35084036e586a88ceba1099e1680698952617367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balbir Singh On Punjab Corona Cases: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार कोरोवा वायरस (Coronavirus) के बढ़ने से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. बलबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में राज्य में आईसीयू या वेंटिलेटर सपोर्ट पर कोरोना से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि हमारे ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं. हमारे कर्मचारी, वार्ड और इमरजेंसी सिस्टम, सभी सक्रिय हैं. हमारा सिस्टम पूरी तरह से तैयार है.
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि बाहर निकलते समय खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं. उन्होंने इम्युनोकॉम्प्रोमाइज्ड मरीजों को बाहर नहीं जाने की सलाह दी. वहीं खांसी और बुखार के लक्षण वाले लोगों को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा. इस दौरान बलबीर सिंह ने पटियाला में राजिंदरा सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
पंजाब में मंगलवार को दर्ज हुए थे कोरोना के 73 केस
बता दें कि पंजाब में मंगलवार को कोरोनो वायरस के 73 ताजा मामले दर्ज किए गए थे. सबसे ज्यादा मोहाली में कोरोना के 22 केस दर्ज हुए. वहीं जालंधर में 14 और लुधियाना में 11 मामले सामने आए. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, 4 अप्रैल को पंजाब में 396 सक्रिय मामले थे और सकारात्मकता दर 3.27 प्रतिशत थी.
सोमवार को हुई थी दो मरीजों की मौत
इससे पहले सोमवार को पंजाब में कोरोना के 38 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. लुधियाना में 343 सैंपलों की जांच में सबसे ज्यादा सात नए मरीज मिले थे. साथ ही होशियारपुर और जालंधर में दो लोगों की मौत हो गई थी. इसी के साथ पिछले साल एक अप्रैल से अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 217 हो चुकी है. पहली लहर में कोरोना से पंजाब में 20520 लोगों की मौत हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)