Fake Corona Report: हरियाणा (Haryana news) स्थित गुरुग्राम (Gurugram news) के एक प्राइवेट लैब में काम करने वाले शख्स को हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्कॉड और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.  आरोप है कि गिरफ्तार युवक लोगों को फर्जी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट्स दिलाता था ताकि वे अपने ऑफिस में छुट्टियां ले पाएं.


मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य और ड्रग कंट्रोल विभाग और हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने प्राइवेट लैब में छापा मारा. उन्हें जानकारी मिली थी कि इस लैब से 2,000-5,000 रुपये में नकली कोविड रिपोर्ट मिलती थी.


किराए पर ली थी लैब की फ्रेंचाइजी
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि लैब डायरेक्टर अनुज शर्मा ने पांच महीने पहले डीएलएफ फेज 3 में SRL डायग्नोस्टिक लैब की फ्रेंचाइजी किराए पर ली थी.


'गुड हेल्थ डायग्नोस्टिक' के नाम से रजिस्टर्ड लैब के बारे में अधिकारियों ने बताया कि उन्हें डीएलएफ फेज 3 में नकली कोविड रिपोर्ट दिए जाने की इनपुट मिला था. छापेमारी के दौरान  22 वर्षीय आगरा निवासी संजीव पकड़ा गया, जबकि शर्मा फरार है. 


लैब ने नहीं लिया कोई सैंपल- अधिकारी
रिपोर्ट के अनुसार सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के इंस्पेक्टर हरीश ने कहा कि लैब ने कोई सैंपल नहीं लिया और सिर्फ फ्रॉड करके कोविड रिपोर्ट देने के लिए पैसे लिए.


अधिकारी ने बताया 'हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि लैब ने कितनी रिपोर्ट जारी की थी. कई लोगों ने अपने ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट ली थी. कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने सफर करने के लिए निगेटिव रिपोर्ट ली.' 


उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके से फर्जी रिपोर्ट,  प्रिंटर, रबर स्टैंप,  फोन और 12,500 रुपये नकदी बरामद की गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर एसआरएल के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें फ्रेंचाइजी के खिलाफ शिकायत के बारे में जानकारी है. हम भी जांच कर रहे हैं. हम ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करते और जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे.'


Punjab Election 2022: नया यू-टर्न लेते दिख रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- 60 विधायकों के बिना कैसे बनेगा सीएम


Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के साथ क्यों नहीं बनी बात, खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया