भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की ठोस पहल: एंटी करप्शन हेल्पलाइन
पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपना रही है. मुख्यमंत्री मान ने शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर '9501200200' जारी किया है.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है. मान सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से बकायदा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. इस नंबर के जरिए आम लोग भ्रष्टाचार की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से कर सकते हैं.
शिकायत के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 23 मार्च 2022 को शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जनता से सहयोग का आग्रह किया और शिकायत के लिए वाट्सऐप नंबर '9501200200' जारी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा- अगर आपसे कोई रिश्वत मांगता है, तो इस नम्बर पर ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें. इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मैंने पंजाब की जनता से वादा किया था कि राज्य में से भ्रष्टाचार की बीमारी को जड़ से खत्म किया जाएगा.
पंजाब में किसी भी सरकारी काम के लिए अगर कोई अगर कोई रिश्वत मांगता है या किसी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो इस नंबर पर शिकायत की जा जा सकती है.
ग्राउंड पर असरदार एंटी करप्शन हेल्पलाइन
साल 2023 में पूरे साल भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का अभियान जारी रहा. ब्यूरों ने 251 मामलों में 288 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. वहीं 70 सरकारी अधिकारी, 66 पुलिसकर्मी और 44 राजस्व अधिकारियों भी भ्रष्टाचार के शिकंजे में आए. इनके अलावा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने इन मामलों में सात राजनीतिक नेताओं और 70 सरकारी अफसरों-मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्ज किए और 133 विभिन्न ट्रैप मामलों में 59,57,000 रुपये की रकम बरामद की.
एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू होने के बाद पंजाब में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग समेत तकरीबन 11,074 शिकायतें प्राप्त हुई. इनमें से 5,740 शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दी गईं, जबकि 630 शिकायतें अलग-अलग विजिलेंस रेंज को पड़ताल के लिए भेजी गई.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर सरकारी कामों में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही विजिलेंस की कार्रवाइयों से 'रंगला पंजाब' का सपना साकार हो रहा है.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.