Punjab News: पंजाब में कपास के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य में एक नवंबर को कपास के दाम (Cotton Price) 10,500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए. इससे पहले कभी भी कपास के दाम इतने ज्यादा नहीं हुए हैं. कपास के दामों में भारी बढ़ोतरी होने की वजह से इस साल पैदावर का बेहद कम होना है. 


पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से बताया गया है कि कपास के दाम 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा हो चुके हैं. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल 10,500 रुपये प्रति क्विंटल में कितनी कपास खरीदी गई है. 2021-22 के लिए केंद्र सरकार ने कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,925 रुपये तय किया था. लेकिन पैदावार में कमी की वजह से दामों में 77 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. 


इतना ही नहीं ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि कपास के दामों में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. ग्लोबल मार्केट में भारतीय कपास की अच्छी खासी मांग रहती है तो इसलिए दाम बढ़ने की पूरी संभावना जताई जा रही है. 


किस वजह से कांग्रेस से हुआ नुकसान


पंजाब के जिन जिलों में कपास की खेती होती है वहां अब तक 6.38 लाख क्विंटल कपास की खरीदारी हो चुकी है. पिछले साल पंजाब में करीब 50 लाख क्विंटर कपास की पैदावार हुई थी. लेकिन इस साल 
गुलाबी सुंडी की बीमारी ने कपास की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है और इसलिए पैदावार बेहद कम हुई है.


पंजाब सरकार के मुताबिक मनसा और भटिंडा में गुलाबी सुंडी की वजह से कपास को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. इन दो जिलों में कपास के दाम 9300 से 9600 रुपये प्रति क्विंटल बनी हुई है.


Punjab News: चंडीगढ़ में कहर बरपा रहा है Dengue, मोहाली में हालात बेहद खराब