Chandigarh News: चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव (Mayor Elections) में बहुत ही नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला था. चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब इनमें से दो ने आम आदमी पार्टी में वापसी कर ली है. वापसी करने वाली दो महिला पार्षद हैं जिनके नाम पूनम देवी (Poonam Devi) और नेहा मुसावत (Neha Musawat) है. इन्होंने 18 फरवरी को ही बीजेपी ज्वाइन की थी. 


नेहा और पूनम देवी ने 18 फरवरी को बीजेपी ज्वाइन की थी. उनके साथ गुरुचरण काला ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तवड़े की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई थी. लेकिन एक महीने का भी वक्त नहीं हुआ और इनमें से दो ने 'घर वापसी' कर ली. नेहा मुसावत ने बीजेपी ज्वाइन करते वक्त आप पर गंभीर आरोप लगाए थे.






पार्षदों ने आप छोड़ने पर लगाए थे ये आरोप
नेहा मुसावत ने कहा था कि ''आप ने मुझसे दावा किया था कि वह मुझे मेयर का प्रत्याशी बनाएगी क्योंकि मैं सबसे ज्यादा शिक्षित उम्मीदवार मानी गई थी.'' नेहा इस दौरान पीएम मोदी की तारीफ करती हुई भी नजर आई थीं. वहीं, पूनम देवी ने आप को फर्जी पार्टी करार देते हुए कहा था कि वह पीएम मोदी के काम से प्रेरित होकर बीजेपी में आई हैं. बीजेपी ने वादा किया था कि पार्टी उनका सम्मान करेगी. हालांकि 20-21 दिनों के भीतर ही ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने बीजेपी से मुंह मोड़ लिया. 


पार्षदों के पार्टी बदलने से बीजेपी को हुआ था फायदा
ये दोनों तब बीजेपी में शामिल हुई थीं जब सुप्रीम कोर्ट की ओर से मेयर चुनाव को लेकर फैसला आना बाकी था. तीनों के जाने के बाद आप और कांग्रेस के संयुक्त पार्षदों की संख्या घटकर 17 हो गई थी. हालांकि वापसी से संख्या बढ़कर 19 हो गई है. पार्षदों के आप छोड़ने का फायदा बीजेपी को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में मिला था.


ये भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, ये है भगवंत मान सरकार का लक्ष्य