Haryana News: दिल्ली के नए संसद भवन का उद्घाटन कल यानि 28 मई को पीएम मोदी करने वाले है. वहीं इसी दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान भी नए संसद भवन के सामने ही प्रदर्शन करने की जुगत में लगे हुए है. पहलवानों द्वारा नए संसद भवन के सामने ही पहलवान महिला सम्मान पंचायत आयोजित करने फैसला किया गया है.


इसी कड़ी में पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महापंचायत में शामिल जो नियम है वो बताएं है. साक्षी मलिक ने लिखा- नमस्कार जी! जैसा कि आप जानते हैं 28 तारीख़ को दिल्ली में नई संसद भवन के सामने हम महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं. इस महापंचायत में शामिल होने आ रहे सभी लोग इस वीडियो में बताई बातों का ध्यान रखें. हर हाल में शांति बनाए रखें और इस महापंचायत को सफल बनाए. 



11.30 बजे किया जाएगा कूच


विनेश फोगाट ने वीडियो में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पंजाब से आने वाले किसान मजदूर जत्थेबंदियां सुबह 11 बजे तक सिद्धू बॉर्डर पर पहुंच जाएगी. इसके अलावा हरियाणा की खाप पंचायतें और टोल प्लाजा की संघर्ष कमेटियां सुबह 11 बजे टिकरी बॉर्डर पर पहुंचेगी. उत्तरप्रदेश से आने वाले किसान जत्थेबंदियां और खाप पंचायतें सुबह 11 बजे तक गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेगी. राजस्थान से आने वाले किसान संगठन और खाप पंचायतें जंतर-मंतर पर सुबह 11 बजे पहुंचेगी. देश के किसी भी धरने में शामिल होने के लिए आ रहे लोग जंतर-मंतर पर 11 बजे पहुंचेगे. दिल्ली के छात्र संघ और संगठन भी 11 बजे जंतर मंतर पर पहुंचे. सभी मोर्चों से साढ़े 11 बजे नए संसद भवन के सामने होने वाले महिला सम्मान महापंचायत की ओर मार्च किया जाएगा. 


शांतिपूर्व प्रदर्शन करने की अपील


विनेश फोगाट ने कहा कि हम तरफ से बिल्कुल शांतिपूर्वक ढंग से धरना दिया जाएगा. इस दौरान अगर पुलिस लाठीचार्ज करती है या फिर आसूं गैस के गोले छोड़ती है तो भी उसे सहन किया जाएगा, लेकिन हमारी तरफ से बिल्कुल भी हिंसा नहीं की जाएगी. अगर पुलिस इस दौरान गिरफ्तारी करेगी तो वो सभी गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है. महिला सम्मान महापंचायत में देश की सभी महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. सभी पार्टियों की महिला विधायक और सांसद भी इस महिला सम्मान महापंचायत में आमंत्रित किया गया है. विनेश फोगाट ने कहा कि देश की महिलाएं इस दिन कोई बड़ा फैसला लेगी. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: आपत्तिजनक विज्ञापन पर लगाई प्रताप सिंह बाजवा की फोटो, कहा- ‘विरोधियों द्वारा बदनाम करने...’