Haryana: DSP जोगिंदर शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला
Joginder Sharma Bailable Warrant: डीएसपी जोगिंदर शर्मा इन दिनों अंबाला में कार्यरत हैं. वकील का कहना है कि अगर अब भी जोगिंदर शर्मा पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी कर सकती है.
![Haryana: DSP जोगिंदर शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला Court issued bailable warrant against former india cricketer and DSP Joginder Sharma in Hisar in Haryana Haryana: DSP जोगिंदर शर्मा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/f8ecdffbcccc78c9a749bc40b91a7c771666409468254367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Joginder Sharma Bailable Warrant News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अंबाला (Ambala) के डीएसपी जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) के खिलाफ हिसार (Hisar) की एक कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किए हैं. जोगिंदर शर्मा के खिलाफ हिसार में छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के एक मामले में जमानती वारंट जारी किया गया है. साथ ही कोर्ट ने सुनवाई में न आने पर डीएसपी जोगिंदर शर्मा पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, जोगिंदर शर्मा ने कहा है कि वे अगली डेट पर अदालत में बयान दर्ज कराएंगे.
वकील रजत कलसन का कहना है कि अगर अब भी डीएसपी जोगिंदर शर्मा पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कोर्ट गिरफ्तारी का वारंट जारी कर सकती है. गौरतलब है कि डीएसपी जोगिंदर शर्मा इन दिनों अंबाला में कार्यरत हैं.
पीड़ित का ये है आरोप
हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार जोगिंदर शर्मा जब हिसार के डीएसपी थे, तब एक युवक ने 10 जुलाई 2021 को आजाद नगर थाना में गांव के ही राजेंद्र पर उसकी पत्नी से छेड़खानी और उससे मारपीट करने पर केस दर्ज करवाया था. इस मामले में छेड़छाड़ और मारपीट के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई थीं.
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी शख्स ने नेताओं से पहचान का फायदा उठाया और उसने जांच अधिकारी डीएसपी जोगिंदर शर्मा से मिलीभगत कर केस से एससी-एसटी एक्ट की धाराएं हटवा दीं.
ये भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022: हरियाणा में भाई दूज के दिन सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी, खट्टर सरकार ने जारी किया आदेश
क्या है डीएसपी जोगिंदर शर्मा पर आरोप?
वकील रजत कलसन ने याची की तरफ से कोर्ट में याचिका डाली. इसके बाद कोर्ट में 4 बार सुनवाई के दौरान भी डीएसपी जोगिंदर शर्मा पेश नहीं हुए. शुक्रवार को भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान जोगिंदर शर्मा पेश नहीं हुए. ऐसे में कोर्ट ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाकर डीएसपी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा को कहा गया है कि डीएसपी जोगिंद्र शर्मा को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए जाए.
जानिए इस पूरे मामले पर जोगिंदर शर्मा ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर जोगिंदर शर्मा ने कहा, "मैं इस केस में इनवेस्टिगेशन ऑफिसर था. पहले मुझको तलब किया गया था. हालांकि, अन्य सरकारी कार्यों में व्यस्त होने की वजह से मैं सुनवाई में नहीं जा पाया. अगली जो भी डेट मिलेगी, मैं उस पर जाकर अदालत में बयान दूंगा." आपको बता दें कि 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जोगिंदर शर्मा ने अंतिम ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आउट कर भारत को विश्व चैंपियन बनाया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)